Advertisement

डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स,नर्सिंग स्टाफ की वजह से देश मे 100 करोड़ वैक्सीन पूरा होने का कार्यक्रम बना एक उत्सव -सांसद मनोज कोटक


डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स,नर्सिंग स्टाफ की वजह से देश मे 100 करोड़ वैक्सीन पूरा होने का कार्यक्रम बना एक उत्सव -सांसद मनोज कोटक
SHARES

कोरोना से लड़ने के लिए सबसे कारगर उपाय वैक्सीन है । दुनिया की सबसे बड़ी कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूवात  इस वर्ष  16 जनवरी को  हुई। कोरोना से राहत दिलाने के लिए देश के  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी   के नेतृत्व मे बड़े स्तर पर। कोरोना वेक्सीनेशन का बड़े पैमाने पर कार्यक्रम चल रहा है। अब इस मुहिम ने सौ करोड़ के जादुई आंकड़े को भी छू लिया है।

कोरोना वैक्सीन के कार्यक्रम के शुरुवात के पहले दिन डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स का पुष्पगुच्छ देकर सांसद मनोज कोटक ने  उनका सम्मान किया था। तो वही अब  100 करोड़ वैक्सीन के पूरे होने के उपलक्ष्य और कोरोना के खिलाफ इस जीत के जश्न को सांसद मनोज कोटक ने कोरोना योद्धा का सम्मान कर मनाया।

हेल्थ वर्कर का सम्मान

दरअसल राजावाड़ी अस्पताल, हिन्दू सभा अस्पताल और अपने संसदीय क्षेत्र के दूसरे अस्पतालों के हेल्थवर्क्स, डॉक्टर्स, और नर्सिंग स्टाफ को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उन्हें धन्यवाद कहा।

इस अवसर पर सांसद मनोज कोटक ने कहा है कि " देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 100 करोड़ से ज्यादा लोगो को वैक्सीन दिया गया, कोरोना के खिलाफ लड़ाई अब आखिरी स्टेज में है,हमे उम्मीद है कि जनता का इसी तरह सहयोग रहा तो   जल्द ही हम सब कोरोना के खिलाफ इस जंग  मे विजयी होंगे, सभी डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स,नर्सिंग स्टाफ का धन्यवाद जिनकी वजह वैक्सीन का कार्यक्रम एक उत्सव बन गया,"

कार्यक्रम के इस मौके पर सांसद मनोज कोटक के साथ साथ  नगरसेवक भालचंद्र शिरसाट, नगरसेविका बिंदू त्रिवेदी, प्रविण छेडा, ईशान्य मुंबई जिल्हाध्यक्ष अशोक राय, रवि पुंज, अतुल भयानी, अजय बागल, विद्युत काझी, अविनाश जाधव, तुषार कांबले, केतन कोटक, अजय त्रिवेदी उपस्थित थे।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें