Advertisement

वसई में एलिवेटेड बुकिंग कार्यालय का उद्घाटन


वसई में एलिवेटेड बुकिंग कार्यालय का उद्घाटन
SHARES

मुंबई से सटे पालघर जिले में स्थित पश्चिम रेलवे के उपनगरीय लोकल स्टेशन वसई रोड जंक्शन पर एलिवेटेड बुकिंग कार्यालय का उद्यघाटन किया गया। यह उद्घाटन भाजपा सांसद चिंतामणी वनगा ने किया। इस मौके पर बहुजन विकास आघाडी के विधायक क्षितिज ठाकुर सहित बीजेपी, आरपीआई और बहुजन विकास आघाड़ी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पश्चिम रेलवे और मुंबई रेलवे विकास कार्पोरेशन (एमआरवीसी) मिलकर कई स्टेशनों में यात्रियों के विभिन्न सुविधाओं का लोकापर्ण कर रहे हैं। इसी कड़ी में चर्चगेट से लेकर विरार स्टेशन तक विभाग द्वारा यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, जिसमें लिफ्ट,एलिवेटेड डेक, स्लाइडिंग और एस्केलेटर सीढ़ियां, बुकिंग कार्यालय, आरक्षण केंद्र, रेलवे पादचारी पुल, स्काईवॉक और यात्रियों के लिए शुलभ शौचालय जैसी तमाम सुविधाए यात्रियों को देने का प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को वसई रोड जंक्शन पर भी एलिवेटेड बुकिंग कार्यालय का उद्यघाटन किया गया। यह उद्यघाटन भाजपा के सांसद और एडवोकेट चिंतामणी वनगा के हाथों सम्पन्न हुआ। इस मौके पर बहुजन विकास आघाड़ी के नेता और नालासोपारा इलाके के विधायक क्षितिज ठाकुर, आरपीआई के नेता ईश्वर चंद्र धुले सहित तमाम बीजेपी आरपीआई और बविआ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें