Advertisement

सायन प्रतिक्षानगर में बीएमसी उपचुनाव में शिवसेना और कांग्रेस आमने सामने!

वॉर्ड क्रमांक 173 के शिवसेना नगरसेवक प्रल्हाद ठोंबरे के निधन के बाद इस वॉर्ड में फिर से होगा उपचुनाव

सायन प्रतिक्षानगर में बीएमसी उपचुनाव में शिवसेना और कांग्रेस आमने सामने!
SHARES

बीएमसी में एक बार फिर से शिवसेना और कांग्रेस की नुराकुश्ती देखने को मिलगे। वॉर्ड क्रमांक 173 के शिवसेना नगरसेवक प्रल्हाद ठोंबरे के निधन के बाद इस वॉर्ड में फिर से बीएमसी उपचुनाव किये जा रहे है और इस बार सीधा मुकाबला कांग्रेस और शिवसेना में है। ठोंबरे के भाई को शिवसेना ने इस वॉर्ड से उम्मीदवारी नहीं दे रही है तो वही कांग्रेस ने भी जो उम्मीदवार खड़ा किया है वो भी कभी शिवसेना का कार्यकर्ता हुआ करता था, जिसके कारण अब इस वॉर्ड में चुनावी लड़ाई एक अनोखा मोड़ लेती दिख रही है।



कांग्रेस और शिवसेना में कड़ी टक्कर

प्रतिक्षानगर प्रभाग से वॉर्ड क्रमांक 173 में शिवसेना के नगरसेवक और एफ उत्तर और दक्षिण प्रभाग समिति के अध्यक्ष प्रल्हाद ठोंबरे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। जिसके कारण अब इस वॉर्ड में फिर से उपचुनाव कराये जा रहे है। आनेवाले 6 अप्रैल को इस वॉर्ड में उप चुनाव होंगे। इस उपचुनाव में कांग्रेस की ओर सेसुनील शेट्ये और शिवसेना की ओर से रामदास कांबले मैदान में खड़े है। इसके साथ ही गौतम झेंडे भी एक निर्दलिय प्रत्याशी के रुप में खड़े है।


बीएमसी स्थायी समिति के अगले अध्यक्ष बनेंगे यशवंत जाधव

बीजेपी ने शिवसेना को दिया समर्थन

वॉर्ड क्रमांक 21 में नगरसेविका शैलजा गिरकर के निधन के बाद हुए उपचुनाव में शिवसेना ने बीजेपी की उम्मीदवार को समर्थन दिया था , जिसके कारण बीजेपी ने प्रतिक्षानगर प्रभाग से वॉर्ड क्रमांक 173 में होनेवाले उपचुनाव के लिए शिवसेना को समर्थन दिया है। शिवसेना विभागप्रमुख व नगरसेवक मंगेश सातमकर का कहना है की इस उपचुनाव में शिवसेना का उम्मीदवार 10,000 वोटों से अपनी जीत तय करेगा।

क्या है वॉर्ड का गणित

  • कुल मतदाता - 32 हजार 851
  • पुरुष मतदाता- 17 हजार 656,
  • महिला मतदाता- 15 हजार 194
  • कुल मतदान केंद्र – 24
  • मतदान प्रक्रीया - शुक्रवार 6 अप्रैल 2018
  • वोटों की गिनती - शनिवार 7 अप्रैल 2018
  • वोटो की गिनती का स्थान- शिव किला के पास जोगलेकर वाडी नगरपालिका स्कूल
Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें