Advertisement

एफडीए ने जारी किया टोल नंबर, कहा - स्वाइन फ्लू की दवाइयां पर्याप्त


एफडीए ने जारी किया टोल नंबर, कहा - स्वाइन फ्लू की दवाइयां पर्याप्त
SHARES

मुंबई में स्वाइन फ्लू के मरीजों को पर्याप्त दवा उपलब्ध हो इसके लिए एफडीए ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है, जिस पर फोन करके यह आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि दवाइयां कहां कहां उपलब्ध हैं। मुंबई में कुछ दिनों से स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है और मरीजों को दवाइयां उपलब्ध नहीं होने की खबरें भी सामने आई है।

एफडीए ने शुक्रवार को एक प्रेस शो के दौरान हुए जानकारी देते हुए बताया कि Oseltamivir Capsule औ सिरप बड़े पैमाने पर मेडिकल स्टोर और अस्पतालों में उपलब्ध है। एफडीए ने आगे बताया कि किसी भी जानकारी के लिए एफडीए मुख्यालय में एक विशेष कक्ष बनाया गया है। टोल फ्री नंबर 1800222365 पर फोन करके यह जान सकते हैं कि दवाइयाँ कब, कहां और कैसे मिलेंगी।

एक सीनियर अधिकारी ने माना कि बच्चों के लिए एंटी फ्लू लिक्विड की कमी पूरे  राज्य भर में हैं। सीनियर ने आगे बताया कि हेटेरो नामकी एक हैदराबादी कम्पनी और दिल्ली की एक छोटी कंपनी के सिवाय अन्य कहीं भी इसका उत्पादन नहीं हो रहा है, इसीलिए इसकी कमी महसूस की जा रही है। अधिकारी ने आगे बताया कि सिप्ला कम्पनी ने यह दवाई बड़े पैमाने पर तैयार कर रही है मात्र केंद्र सरकार से अनुमति मिलने की देरी है। इसके बाद यह कमी भी दूर हो जाएगी।


एफडीए आयुक्त डाँ. पल्लवी दराडे ने बताया कि सभी कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध है। एफडीए ने टोल नंबर जारी किया है जिस पर फोन करके कोई भी दवाइयां ले सकता है। 

एफडीए ने एक टोल नंबर सहित चार अन्य नंबर भी जारी किया है जिस पर फोन करके मरीज दवाइयां प्राप्त कर सकता है।

1800222365

022-26592362

022-26592363

022-26592364

022-26592365


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें