Advertisement

video andheri fire: फिर से ESIC अस्पताल में लगी आग

अब तक इस आग के कारण कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक नवजात शिशु सहित अब एक महिला भी शामिल हो गयी है। घायलों का इलाज कुपर अस्पताल, पी. ठाकरे अस्पताल, होली स्पिरीट अस्पताल, सेवेन हिल्स अस्पताल, हिरानंदानी अस्पताल, सिद्धार्थ अस्पताल, और शताब्दी अस्पताल में चल रहा है।

video andheri fire: फिर से ESIC अस्पताल में लगी आग
SHARES

मुंबई के अंधेरी ईस्ट में स्थित ESIC अस्पताल अग्निकांड में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को इस आग में बुरी तरह से जख्मी हुई एक और महिला की मौत हो गयी। 65 वर्षीय शीला मुर्वेकार नामकी इस महिला का इलाज सेवन हिल्स अस्पताल में चल रहा था। अब इस आग हादसे में मरने वाले कुल मृतकों की संख्या बढ़ कर 9 हो गयी है। यही नहीं विभिन्न-विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 177 घायलों का इलाज चल रहा है जिसमें कुछ नवजात शिशु भी शामिल हैं।  

अब तक इस आग के कारण कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक नवजात शिशु सहित अब एक महिला भी शामिल हो गयी है। घायलों का इलाज कुपर अस्पताल, पी. ठाकरे अस्पताल, होली स्पिरीट अस्पताल, सेवेन हिल्स अस्पताल, हिरानंदानी अस्पताल, सिद्धार्थ अस्पताल, और शताब्दी अस्पताल में चल रहा है।

आपको बता दें कि जांच में यह पता चला है कि इस सरकारी अस्पताल के पास फायर ब्रिगेड  विभाग का व्यावसायिक प्रमाणपत्र (ओसी) नहीं था। जबकि इस प्रकार के किसी भी संस्थान के पास यह प्रमाणपत्र होना जरूरी है।

यह आग कैसे लगी अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है। हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने मंगलवार को हादसे की जांच के आदेश दिए जबकि मुआवजे के रूप में मृतकों के परिवार वालों को 10 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की गयी है।

फिर से लगी आग
बुधवार शाम को एक बार फिर अंधेरी के ESIC अस्पताल के बाहर आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग शाम लगभग 8 बजे के आसपास लगी। यह आग अस्पताल के बाहर स्थित एक इलेक्ट्रिक बॉक्स में लगी थी। मौके पर दमकल की तीन  गाड़ियों ने पहुंच कर आग को काबू में किया।  


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें