Advertisement

जाने-माने शेफ फ्लोयड कार्डोज़ की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत


जाने-माने शेफ फ्लोयड कार्डोज़  की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत
SHARES

जाने-माने शेफ फ्लोयड कार्डोज़ (Floyd Cardoz) की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। 59 साल के कार्डोज़ की मौत अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से हुई है।वह  मुंबई में मशहूर रेस्तरां बॉम्बे कैंटीन और ओ पेड्रो के सह मालिक थे। उन्होंने हाल में बॉम्बे स्वीट शॉप की शुरुआत की थी।

कार्डोज़ का जन्म मुंबई में ही हुआ था और वह आठ मार्च तक शहर में ही थे।  यहां वह 1 मार्च को अपने रेस्तरां की 15वीं सालगिरह की पार्टी में शरीक हुए थे। जहां करीब 200 लोग पहुंचे थे। कार्डोज ने इसके बाद द बॉम्बे स्वीट शॉप के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने 18 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए सूचना दी थी कि उन्होंने खुद को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में भर्ती कराया।

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बुधवार को 606 हो गई, जबकि अब तक 10 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हालात की समीक्षा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में मंत्री समूह की आज बैठक हुई। बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोरोना के 606 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इनमें से 553 का अभी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें