Advertisement

बीएमसी ने की सब्जी की खेती


बीएमसी ने की सब्जी की खेती
SHARES

गोरेगांव – स्कूली स्टूडेंट्स को विविध फल-सब्जियों की जानकारी मिले इस मकसद से बीएमसी पी दक्षिण कार्यलय की चौथी मंजिल के छत पर सुंदर बाग तैयार की गई है। 
स्कूली स्टुडेंट्स को अलग अलग पौधे, फूल व सब्जियों की जानकारी देने के लिए भायखला स्थित रानी बाग में हर साल जनवरी में प्रदर्शनी का आयोजन होता है। इस प्रदर्शनी में 24 वॉर्डों से पौधे आते हैं। इसी मकसद से पी दक्षिण कार्यलय की छत पर बैंगन, गोभी,  भिंडी,सूर्यमुखी, गेंदा, चीकू, मूली, मिर्ची, आदि सब्जियां लगाई गई हैं।

 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें