Advertisement

चलती ट्रेन में किया स्टंट, विडियो वायरल होने पर दो गिरफ्तार

विडियो वायरल होने के बाद वडाला जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए ट्रेन के इन स्टंटबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए स्टंटबाजों के नाम मोहम्मद मोसिन (19) और सगीर अहमद है।

चलती ट्रेन में किया स्टंट, विडियो वायरल होने पर दो गिरफ्तार
SHARES

रेलवे द्वारा बार-बार अपील करने के बाद भी स्टंटबाज मुंबई की लोकल ट्रेनों में स्टंटबाजी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अब एक बार फिर से लोकल ट्रेन में स्टंट करने का वीडियो  सामने आया है। इस विडियो में एक युवक मुंबई की लोकल ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा होकर स्टंटबजी करता नजर आ रहा है। इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जीआरपी ने स्टंट करने वाले सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हर्बल लाइन की एक चलती लोकल ट्रेन में बनाया गया है। 

क्या है विडियो में?
सोशल मीडिया में वायरल विडियो के मुताबिक़ एक युवक चलती हुई लोकल ट्रेन के दरवाजे पर ईयर फोन लगा कर खड़ा हुआ है। कभी वह दरवाजे पर लगे पोल को पकड़ कर झूलता है तो कभी पोल पर चढ़ने की कोशिश करता है। इस दौरान वो पोल पकड़कर बाहर की ओर भी लटकता है और चलती हुई ट्रेन से ही टनल की दीवारों और बाहर लगे खंभों को छूता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हर्बल लाइन में स्थित चेंबूर और वडाला के बीच चलती हुई लोकल ट्रेन में बनाया गया है। आप भी देखें विडियो:


विडियो वायरल होने के बाद वडाला जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए ट्रेन के इन स्टंटबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए स्टंटबाजों के नाम मोहम्मद मोसिन (19) और सगीर अहमद  है। 

आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब चलती लोकल ट्रेन में स्टंट करने का विडियो सामने आया हो. इससे पहले भी कई बार लोकल ट्रेन में स्टंट के कई खतनाक वीडियो सामने आ चुके हैं। कई बार तो स्टंट करने के चक्कर में लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं इसके बावजूद स्टंटबजी करने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें