Advertisement

हर घर तिरंगा- वेबसाइट पर अपलोड की गई पांच करोड़ से अधिक 'तिरंगा' सेल्फी

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लोगो से तिरंगे झंडे के साथ सेल्फी लेकर उसे अधिकारिक वेबससाईट पर अपलोड करने की अपील की गई थी ।

हर घर तिरंगा-  वेबसाइट पर अपलोड की गई पांच करोड़ से अधिक 'तिरंगा' सेल्फी
SHARES

भारत सरकार ने सोमवार 15 अगस्त, 2022 को जानकारी दी कि भारतीयों द्वारा हर घर तिरंगा (HAR GHAR TIRANGA)  वेबसाइट पर पांच करोड़ से अधिक 'तिरंगा' सेल्फी ( TIRANGA SELFIE) अपलोड की गई है। बुधवार को स्वतंत्रता के 76वें वर्ष की शुरुआत की गई और हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया।  

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लोगो से तिरंगे झंडे के साथ सेल्फी लेकर उसे अधिकारिक वेबससाईट पर अपलोड करने की अपील की गई थी । इस अभियान के तहत  अधिकारियों ने हर जगह भारतीयों से अनुरोध किया कि वे अमृत काल के दौरान राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता के रूप में अपने घर या अपने कार्यस्थल पर  तिरंगा लगाए।

पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में यह भी कहा, "मैं युवाओं से अपने जीवन के अगले 25 वर्ष राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित करने का आग्रह करता हूं, हम पूरी मानवता के विकास की दिशा में काम करेंगे,  यही भारत की ताकत है। ।" 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  22 जुलाई, 2022 को घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर या प्रदर्शित कर 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया था।

यह भी पढ़े- फोन पर 'हैलो' की जगह 'वंदे मातरम' कहें, महाराष्ट्र सरकार की अपील

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें