Advertisement

छोटे पर्दे की 'अम्मा' का निधन


छोटे पर्दे की 'अम्मा' का निधन
SHARES

लोकप्रिय टीवी शो 'मन की आवाज-प्रतिज्ञा' में 'अम्मा' के किरदार से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली अमिता उद्गाता का निधन हो गया है।  बताया जाता है कि उनके फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था जिससे उनकी स्थिति नाजुक बनी होती थी। वे पिछले तीन चार दिनों से मुंबई के कृति केयर अस्पताल में भर्ती थीं। उन्होंने अपनी आखिरी सांस अस्पताल में ही ली।


गुरूवार को होगा अंतिम संस्कार 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा और अभी उनके परिजन उनके बड़े बेटे के विदेश से लौट आने का इंतजार कर रहे हैं। मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली अमिता ने फेमस टीवी सो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में दादी बुआ का किरदार भी निभाया था। यही शो अमिता का आखिरी सो साबित हुआ। इसके अलावा उन्होंने महाराणा प्रताप, बाबा एसो वर ढूंढो और डोली अरमानों की जैसे अनेक शो में भी काम किया था। यही नहीं उन्होंने सरबजीत और हंसी तो फंसी जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया था। अमिता एक थिएटर आर्टिस्ट भी थीं, अपने शुरूआती दौर में साल 1979 से 1990 तक अमिता दूरदर्शन से भी जुड़ी थीं।


को-स्टार ने जताया दुःख  

उनकी दोस्‍त और कोस्‍टार अभा परमार ने उनकी मौत पर दुख जताते हुए कहा कि हम दोस्त कम बहन की तरह थे। मुझे इस बात का अफसोस है क‍ि मैं अंतिम समय में उनसे मिल नहीं सकी। हम दोनों की बॉन्‍ड‍िंग बहुत अच्‍छी थी। हम बहुत अच्छी अभिनेत्री थीं और हमने अपने जीवन के संघर्षों का सामना एक साथ किया।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें