Advertisement

कुर्ला एल वार्ड में गार्डन के लिए आरक्षित भूखंड पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध निर्माण जोरो से शुरू !


कुर्ला एल वार्ड में गार्डन के लिए आरक्षित भूखंड पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध निर्माण जोरो से शुरू !
SHARES

जहा एक ओर मुंबई और कुर्ला के रहिवासी अपने बच्चों के लिए गार्डन को तरस रहे हैं। तो वही दूसरी ओर मनपा अधिकारियों के मिलीभगत से भूमाफियाओं की न्यारे व्यारे हो रहे है ।

मिली जानकारी के अनुसार एल वार्ड कुर्ला के प्रभाग क्र. 168 के हद्द में गार्डन के लिए प्लॉट क्र. 382 और 383 को आरक्षित रखा गया है। लेकिन इस प्लॉट पर कुछ भूमाफियाओ ने कब्जा कर झोपड़े बना रखे थे। वहीं इसी महीने जनवरी में भूमाफियाओं ने उसी स्थान पर तल मजला सहित तीन मंजिला इमारत का अवैध बांधकाम सहायक अभियंता सागर करपे और वकोडे की मिलीभगत से जोरो से शुरू किया ।

इस अवैध निर्माण का पता चलने पर आरटीआय कार्यकर्ता शकील अहमद शेख ने सहायक आयुक्त मनीष वालुंज को संपर्क कर इसकी जानकारी दी और उक्त अवैध निर्माण पर करवाई की मांग की।

सहायक आयुक्त ने आश्वासन दिलाया कि वह स्वयं इस अवैध निर्माण की साइट पर जाएंगे।सहायक आयुक्त ने उक्त साइट पर निरीक्षण किया और अवैध काम पर नोटिस जारी करने का आदेश दिया।

दिनांक 18 जनवरी को उक्त निर्माण को 354A मनपा अधिनियम कार्य स्थागित का नोटिस देने के बावजूद भी अवैध बांधकाम रुका नहीं, उल्टा और  जोरो से होने लगा।


इस संदर्भ में शकील शेख ने सहायक आयुक्त को मिलकर लिखित शिकायत दिया है और मांग की है, उक्त अवैध निर्माण पर  मनपा कोर्ट में cavet फ़ाइल करे ताकि कोर्ट से स्टे न मिले।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें