Advertisement

फिर से लौटा सायबर अटैक !


फिर से लौटा सायबर अटैक !
SHARES

एक बार फिर देश के बड़े बंदरगाह पर साइबर अटैक हुआ है। यह रैन्समवेयर अटैक देश के बड़े बन्दरगाह में से एक जेएनपीटी के जीटीआई टर्मिनल पर हुआ है। इस साइबर अटैक के चलते सभी सिस्टम बंद हो गए है और वहीं कंटेनर उतारने और चढ़ाने का काम भी प्रभावित हुआ है।

यह रैन्समवेयर अटैक यूरोप में भी हुआ है जिसके चलते कई बड़ी कॉरपोरेशनों तथा कुछ अहम बैंकों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। दुनियाभर में प्रभावित हुई कंपनी एपी मॉलर-मैर्स्क (AP Moller-Maersk) ही भारत में जेएनपीटी पर गेटवे टर्मिनल्स इंडिया (जीटीआई) का संचालन करती है, जिसकी क्षमता 18 लाख स्टैंडर्ड कन्टेनर यूनिट की है।

पीटरैप petya नाम के पुराने रैन्समवेयर का एडवांस वर्जन हो सकता है. petya ने 20 नामी कंपनियों की कम्प्यूटर स्क्रीन्स लॉक कर दी थीं। जिन्हें अनलॉक करने के ऐवज में 300 डॉलर की बिटकॉइन में भुगतान की डिमांड रखी गई थी।



डाउनलोड करें
 Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें