Advertisement

सार्वजनिक शौचालय तोड़कर जिम बनाने के विरोध में एम/पूर्व कार्यालय पर धिक्कार मोर्चा

2012 में सांसद निधि से निर्माण किये गए शौचालय को तोड़कर बीएमसी ने इलाके में जिम बनाने फैसला किया है जिसके कारण स्थानिय लोगों को शौचालय को लेकर काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है

सार्वजनिक शौचालय तोड़कर जिम बनाने के विरोध में एम/पूर्व कार्यालय पर धिक्कार मोर्चा
SHARES

ट्रांबे के चिता कैम्प में वेलंकनी चर्च के पास बीएमसी ने 2012 में सांसद निधि से निर्माण किये गए शौचालय को तोड़कर जीम बनाने का फैसला किया है। बीएमसी के इस फैसले का स्थानिय लोगों ने जमकर विरोध किया है। स्थानीय लोग इसी सार्वजनिकशौचालय का उपयोग करते थे, लेकिन जीम बनाने के लिए बीएमसी ने इन दोनों शौचालयों को तोड़ दिया है जिसके कारण अब स्थानिय लोगों के सामने शौचालय का सवाल खड़ा हो गया है।

प्रभाग क्र. 143 के चिता कैम्प,वेलंकनी चर्च के पास सन 2012 में सांसद निधि से दो सार्जनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। स्थानीय लोग इसी सार्जनिक शौचालय का उपयोग करते थे, उसके कुछ समय बाद आवश्कयतानुसार एक और सार्जनिक शौचालय का निर्माण कराया गया। दिसंबर 2018 में दो सार्वजनिक शौचालय को तोड़ दिया गया, और उसी स्थान पर स्थानीय लोग के विरोध के बावजूद भी मुंबई महानगरपालिका के निधि से अवैध तरीके से व्यायामशाला बनाया जा रहा है।

स्थानिय लोगों का कहना है की मुंबई महानगरपालिका इस व्यायामशाला को बनाने के लिए कई नियमों एवं शर्तों का उल्लघंन कर रही है। उस विकासकार्य के स्थान पर विकास कार्य के सन्दर्भ में किसी भी प्रकार का बोर्ड नहीं लगाया गया है।पिछले 20 दिनों से स्थानीय लोग अवैध व्यायामशाला के निर्माण के विरुद्ध धरना और विरोध कर रहे है।

स्थानिय लोगों की मांग है की उन्हे जिस जगह पर शौचालय तोड़ा गया है वह ओपन स्पेश चाहिये, ताकी बच्चों को खेलने के लिए कही दूर ना जाना पड़ा। आरटीआय कार्यकर्ता शकील अहमद शेख के अगुवाई में 13 फरवरी को 2:00 बजे 200 से 250 स्थानीय लोगो के साथ एम/पूर्व विभाग कार्यालय पर धिक्कार मोर्चा का आयोजन किया गया था। जिसमे 300 स्थानीय लोगो ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही उन्होने बीएमसी से संबंधित दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें