Advertisement

नवी मुंबई में 13 जुलाई से 19 जुलाई तक कड़क लॉकडाउन

लॉकडाउन को 13 जुलाई से बढ़ाकर 19 जुलाई तक कर दिया गया है।

नवी मुंबई में 13 जुलाई से 19 जुलाई तक कड़क लॉकडाउन
SHARES

नवी मुंबई में 3  तारीख से जारी लॉकडाउन को अब और भी दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। दरअसल 3 जुलाई को नवी मुंबई में 13 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, हालांकी अब इस लॉकडाउन को 13  जुलाई से बढ़ाकर 19 जुलाई तक कर दिया गया है। नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से जारी नये आदेश के मुताबिक अब 13 जुलाई की रात 12  बजे से 19  जुलाई की रात 12  बजे तक कड़क लॉकडाउन लगाया गया है।

इन नियमों का करना होगा पालन

इस लॉकडाउन के दौरान टैक्सी और रिक्शा के परिचालन को मंजूरी नहीं दी गई है और इसके साथ ही अत्यावश्यक दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहेगी।जीवनावश्यक वस्तू की दुकान, दुध, सब्जी की दुकान, किराणा की दुकानें सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। हालांकी मेडिकल और अस्पताल पर यह समय लागू नहीं होगा। दुध की बिक्री सुबह 5 बजे से सुबह 10 बजे तक की जा सकती है।

कड़क लॉक डाउन के नियमों का पालन ना करने पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें