Advertisement

मुंबई लोकल ट्रेन का टाईम टेबल देखे यहां

फिलहाल रेलवे ने सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं में काम करनेवालों के लिए ही लोकल ट्रेन में सफर करने की इजाजत दी है

मुंबई लोकल ट्रेन का टाईम टेबल देखे यहां
SHARES

रेलवे ने महाराष्ट्र सरकार के मिशन बिगन अगेन के तहत मुंबई में कुछ लोकल ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दी है। हालांकी इन लोकल ट्रेनों में सिर्फ अत्यावश्क सेवाओं में काम करनेवाले ही यात्रा कर सकते है। फिलहाल इन ट्रेनो में आम यात्री सफर नहीं कर सकता है।  रेलवे ने लोकल ट्रेनों के प्रस्थान और आने का समय को ड्यूटी समय के आधार पर तय किया मध्य रेलवे पर CSMT से ड्यूटी के आधार पर सुबह 7 बजे, 9 बजे, 10 बजे ,3 बजे, 6 बजे, 8 बजे और 11 बजे चलाई जाएगी।


फास्ट लोकल ट्रेन डाउन लाइन पर सुबह विरार से 5:30 बजे रवाना होगी। नालासोपारा स्टेशन पर ट्रेन 5 .36 बजे, वसई रोड 5:42 बजे, नायगांव 5:47 बजे, भाईंदर 5:53 बजे, मीरा रोड 5:58 बजे, दहिसर 6:02 बजे, बोरीवली 6:08 बजे पहुंचेगी। इसके बाद बोरिवली के आगे लोकल ट्रेन प्रमुख स्टेशनों पर ही रुकेगी।सभी लोकल सेवाएं 15 मिनट के अंतराल पर संचालित होगी। विरार से चर्चगेट के लिए भी रात 11.30 बजे अंतिम गाड़ी छोड़ी जाएगी।

डाउन लोकल ट्रेन चर्चगेट से सुबह 5:30 बजे विरार के लिए रवाना होगी। इसके बाद ट्रेन मुंबई सेंट्रल 5 बजकर 40 मिनट, दादर 5 बजकर 47 मिनट, बांद्रा 5 बजकर 53 मिनट, अंधेरी 6 बजकर 2 मिनट, बोरीवली 6 बजकर 16 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद बोरीवली से ट्रेन धीमी होकर सभी स्टेशनों पर रुकेगी।इसके बाद सभी लोकल सेवाएं 15 मिनट के अंतराल पर संचालित होगी। चर्चगेट से विरार के लिए रात 11.30 बजे अंतिम गाड़ी छोड़ी जाएगी।

विरार से डहाणू के लिए गाड़ियां

( डाउन गाड़ी)

विरारसुबह 5 बजे , 6.45 बजे , 9.10 बजे, 11.55 बजे, 15.05 बजे, 18.00 बजे, 20.35 बजे, 21.45 बजे

पालघरः – 5.33 बजे, 7.18 बजे. 09.43 बजे, 12.28 बजे, 15.38 बजे, 18.33 बजे,21.08 बजे ,22.18 बजे

डहाणू से विरार के लिए गाड़ियां

 ( अप गाड़ी)

डहाणू – सुबह 5.00बजे, 07.05बजे, 09.35बजे, 12.20बजे, 14.15बजे, 17.20बजे,19.45बजे ,22.35बजे

पालघर – 5.36 बजे , 7.38 बजे, 10.08 बजे, 12.53बजे , 14.48बजे ,17.53बजे, 20.18बजे, 23.08बजे

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें