Advertisement

Maharashtra Assembly Election 2019: कई सुविधाओं से युक्त होंगे मतदान केंद्र

राज्य में लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी पहले और दुसरे मंजिल पर स्थित लगभग 5400 मतदान केंद्रों को ग्राउंड फ्लोर पर स्थापित किया गया है

Maharashtra Assembly Election 2019:  कई सुविधाओं से युक्त होंगे मतदान केंद्र
SHARES

विधानसभा की चुनाव की तैयारियां जोरो पर चल रही हैं। राज्य में लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी पहले और दुसरे मंजिल पर स्थित लगभग 5400 मतदान केंद्रों को ग्राउंड फ्लोर पर स्थापित किया गया है, इससे दिव्यांग और सीनियर सिटीजन जैसे शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को मतदान करने में आसानी होगी।

5400 मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर
मुख्य चुनाव अधिकारी दिलीप शिंदे ने बताया कि मुंबई, मुंबई उपनगर, ठाणे, नासिक और पुणे जैसे शहरों में जगह की कमी के कारण कई स्थानों पर मतदान केंद्रों को पहली और दूसरी मंजिल पर बनाया गया था, लेकिन ऐसे 5400 केंद्रों को ग्राउंड फ्लोर पर लाया गया ताकि दिव्यांग और सीनियर सिटिजनों को मतदान करने में कोई परेशानी न हो, और जहां लिफ्ट की सुविधा है उन इमारतों में पहली और दूसरी मंजिल पर मतदान केंद्र बनाए गये हैं।

मतदान केंद्र कई सुविधाओं से होंगे युक्त 
साल 2014 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 91 हजार 329 मतदान केंद्र थे जिसमें से इस बार 5325 मतदान केंद्रों की वृद्धि की गयी है इसीलिए इस बार कुल 96 हजार 454 मतदान केंद्र बनाए गये हैं। इनमें से अधिकांश मतदान केंद्र रैंप, व्हील चेयर, पीने के पानी सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं से युक्त होंगे।

3 लाख 60 हजार 885 दिव्यांग मतदान शामिल
इस बार चुनाव में अधिक से अधिक दिव्यांग मतदान कर सकें इसीलिए भारत चुनाव आयोग ने इस बार 'सुलभ चुनाव' का टैग लाइन दिया है। इस बार के चुनाव में 3 लाख 60 हजार 885 दिव्यांग मतदान शामिल हैं जिनके लिए मतदान केंद्रों में रैंप, व्हील चेयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

पढ़ें: महाराष्ट्र में चुनाव तारीखों का एलान, 21 अक्टूबर को मतदान, 24 को गिनती

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें