Advertisement

गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने खुद को किया क्वारंटाइन

जितेंद्र आव्हाड के सुरक्षाकर्मियों में से एक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है

गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने खुद को किया क्वारंटाइन
SHARES

महाराष्ट्र सरकार के हाउसिंग मिनिस्टर जितेंद्र आव्हाड  ने सोमवार को खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। दरअसल, आव्हाड के सुरक्षाकर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद जितेंद्र अव्हाण ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है। देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां अबतक लगभग 2000 कोरोना पॉजीटिव के मामले सामने आ चुके हैं और करीब 120 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 221 लोग ठीक हो चुके हैं।


एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड (ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए एहतियातन खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। बता दें कि, जितेंद्र आव्हाड पत्रकार और पुलिसकर्मी के संपर्क में आए थे। 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी थी। देश में कोरोना वयारस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 9240 हो गई है।


 इन मामलों में 332 केस ऐसे भी हैं जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है। हालांकि 1096 मामलों में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति ठीक भी हुआ है। पिछले 12 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में 700 से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

देश के तीन राज्य ऐसे हैं जहां पर पूरे देश में सामने आए कुल कोरोना वायरस मामलों के 46 प्रतिशत से ज्यादा केस आए हैं। 


ये तीन राज्य हैं महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनााडू, अकेले महाराष्ट्र में ही देश के कुल कोरोना वायरस मामलों के 21 प्रतिशत से ज्यादा केस हैं। महाराष्ट्र में अबतक कुल 1986 मामले सामने आ चुके हैं जबकि दिल्ली में 1154 मामले और तमिलनाडू में 1075 मामले सामने आए हैं।


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें