Advertisement

कथा वाचक मोरारी बापू सेक्स वर्कर्स के बीच

मोरारी बापू ने बताया कि वे इन सेक्स वर्करों को अयोध्या में 22 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘मानस गणिका’ कथा में शामिल होने का न्योता देने आये हैं।

कथा वाचक मोरारी बापू सेक्स वर्कर्स के बीच
SHARES

मुंबई के कमाठीपुरा में गुरूवार शाम अचानक कथावाचक मोरारी बापू के पहुंच गये। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में सेक्स वर्करों ने बापू का आशीर्वाद लिया। मोरारी बापू ने बताया कि वे इन सेक्स वर्करों को अयोध्या में  22 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘मानस गणिका’ कथा में शामिल होने का न्योता देने आये हैं।

इस सेक्स वर्करों से बात करते हुए मोरारी बापू ने कहा कि उन्हें अयोध्या आने को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आने जाने, रहने और खाने पीने का उनका पूरा उनका इंतजाम किया जाएगा।  

बापू ने आगे कहा कि तुलसीदास कृत रामचरित मानस में गणिकाओं (Sex Workers) का उल्लेख किया गया है। वासंती नाम की गणिका के कहने पर तुलसीदास ने पद गाए थे। लेकिन आज गणिकाओं की उपेक्षा हो रही है। इस मातृशक्ति को मुख्य धारा में लाने की जरूरत है। इसीलिए वे प्रेरित होकर गणिकाओं को निमंत्रण देने के लिए मुंबई के कमाठीपुरा आए हैं। वह चाहते हैं कि अयोध्या के कथावाचन कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा गणिकाएं मौजूद रहें।  

इस अवसर पर सेक्स वर्करों ने भी अपनी परेशानी बताते हुए बापू से कहा कि पुलिस उन्हें परेशान करती है, उन्हें सही शिक्षा, रहने के लिए सही वातावरण, घर आदि मुलभुत सुविधा मिलनी चाहिए। बापू से सभी समस्याओं का निदान जल्द से करने का आश्वासन दिया।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें