Advertisement

पत्नी की मौत ने बनाया पति को करोड़पति !

मोटर एक्सीडेंट क्लेम्स ट्रिब्यूनल ने रोड एक्सिडेंट में मरनेवाली पत्नी के तात्कालिन आय को आधार मानकर बीमा कंपनी को पति को 1 करोड़ रुपये क्लेम के तौर पर देने आदेश दिया।

पत्नी की मौत ने बनाया पति को करोड़पति !
SHARES

मुंबई में मोटर एक्सीडेंट क्लेम्स ट्रिब्यूनल ने बीमा कंपनी को पति को 1 करोड़ रुपए देने का आदेश दिया है। दरअसल शख्स की पत्नी की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। पति ने क्लेम किया की वह आर्थिक रुप से पत्नी के उपर निर्भर था।  पत्नी के गुजर जाने बाद  अब उसके सामने आर्थिक संकंट खड़ा हो गया है।  जिसके कारण उसे क्लेम मिलना चाहिए।  

यह भी पढ़े-  सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला , 18 साल से कम उम्र की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध माना जाएगा रेप

पत्नी ही घर में थी इकलौती कमानेवाली

साल  2008 में अनाघा नामक महिला अपने पति विवेक के साथ बाइक पर अपने ऑफिस जा रही थी, ऑफिस जाते समय बाईक और ट्रक की भिड़त हो गई जिसमें पत्नी की मौत हो गई। पति ने कोर्ट में क्लेम फाईल करते हुए कहा की पूरे घर में उसकी पत्नी ही कमानेवाली , जिससे उसका घर चलता था, जिस समय उसके साथ ये हादसा हुआ उस समय उसका पति बेरोजगार था।  

यह भी पढ़े-  पत्नी की मदद करने के शक पर वकील की पिटाई

पत्नी की तात्कालिन आय को बनाया गया आधार

इस पूरे मामले में  मृतक पत्नी  की आय को आधार बनाया गया।  मृतक महिला अपनी कंपनी में नेशनल अकाउंट मैनेजर की पोस्ट पर थी और उसकी सालाना इनकम 35 से 40 लाख रुपये थी। इसी को देखते हुए एक करोड़ रुपये मुआवजा तय किया गया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें