Advertisement

बारिश की मुसीबत में मुंबईकरों ने दिया एक दूसरे का साथ !


बारिश की मुसीबत में मुंबईकरों ने दिया एक दूसरे का साथ !
SHARES

मंगलवार को भारी बारिश ने पूरे मुंबई की रफ्तार को धीमा कर दिया था। तो वही दूसरी तरफ ट्रैफिक, बस और रेलवे पर भी इसका असर पड़ा। मध्य , पश्चिम और हार्बर लाइन की रेलवे काफी देर तक बंद रही। पश्चिम रेलवे की चर्चगेट के विरार के लिए पहली लोकल को 11.58 बजे छोड़ा गया।




इतनी मुसीबत के बाद भी मुंबईकरो ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आते रहे। कई संस्थाओ ने भी मुंबईकरो की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया।




किसी ने बिस्किट बांटे तो किसी ने खाने का कोई औऱ सामान तो वही किसी ने रहने की मुफ्त सुविधा दी। इतना ही नही, शहर के तमाम मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च ने मुंबई को ठहरने के लिए इजाजत दी।




डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।         

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें