Advertisement

श्मशान भूमि में पानी नहीं, बीएमसी का सवाल पानी का बिल कौन भरेगा?


श्मशान भूमि में पानी नहीं, बीएमसी का सवाल पानी का बिल कौन भरेगा?
SHARES

बोरीवली पूर्व के दौलत नगर में स्थित श्मशान भूमि में पानी का कनेक्शन नहीं होने से पानी नहीं आता। पानी नहीं आने से इस श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। स्थानीय मनपा इस श्मशान भूमि में पानी का कनेक्शन देने के लिए आनाकानी कर रही है उनका कहना है कि पानी का बिल कौन भरेगा? पानी का बिल किसके नाम से आएगा?

खबर के मुताबिक बोरीवली पूर्व दौलत नगर में हिन्दू श्मशान भूमि है। जो मनपा द्वारा संचालित है। यहाँ पर बाकायदा मनपा के कर्मचारी रहते है। अभी इस श्मशान भूमि के अंदर कुएं का पानी उपयोग में लाया जा रहा है।

पूर्व नगरसेवक भास्कर खुरसंगे ने इस श्मशान भूमि में पानी के कनेक्शन के लिए मनपा आर/सेन्ट्रल विभाग में एप्लिकेशन दिया था। लेकिन मनपा ने यह कहते हुए पानी का कनेक्शन देने में असमर्थता जताई की पानी का बिल कौन भरेगा? मुंबई के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर दौलत नगर श्मशान भूमि में आए तो उन्हें भी इस समस्या से अवगत कराया गया। उन्होंने इस समस्या को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया। इस सम्बन्ध में मनपा आर/सेन्ट्रल विभाग के सहायक मनपा आयुक्त अतुल राव से फोन पर जब मुइम्बाई लाइव ने बातचीत करना चाहा लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें