Advertisement

अब रेलवे में डॉक्टर को बुलाने के लिए देने होंगे पैसे

पहले ये सेवा रेलवे की ओर से मुफ्त में दी जा रही थी।

अब रेलवे में डॉक्टर को बुलाने के लिए देने होंगे पैसे
SHARES

सफर के दौरान या रेलवे स्टेशन पर अगर कोई यात्री बीमार हो जाए तो उसका इलाज अब पहले की तरह फ्री में नहीं होगा। रेलवे में डॉक्‍टर को बुलाने पर यात्री को अब बीस के बजाय सौ रुपये चुकाने पड़ेंगे। इसके साथ ही उन्हे दवाईयों के लिये भी पैसे देने होंगे। रेल मंत्रालय की ओर से इस बारे में एक निर्देश भी जारी किया गया है।

पहले फ्री में मिलती थीं दवाइयां

रेल में यात्रा के दौरान या रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के बीमार होने पर अब तक रेलवे महज 20 रुपये में डॉ. मुहैया कराती थी और डॉ. द्वारा लिखित दवायां रेलवे अस्पताल से फ्री में मिल जाती थी। हालांकी बढ़ती महंगाई को देखते हुए रेलवे ने अब डॉक्टरों को बूलाने के लिए पैसे लेने का फैसला किया है इसके साथ ही इलाज के दौरान जितनी दवाइयां लेनी पड़ेंगी, उनका बिल भरना होगा या फिर बाजार से दवाइयों को खरीद कर लाना होगा।

यात्रियों का इलाज करने में रेलवे पर खर्च का बोझ पड़ रहा था। रेलवे पर इसी तरह पूरे देश में भी इलाज पर अरबों रुपये का खर्च था। रेलवे ने इस बोझ को कम कर दिया है और इसे रेल यात्रियों पर डाल दिया है। अब यात्रियों के इलाज पर रेलवे को खर्चा नहीं करना पड़ेगा।


यह भी पढ़ेमुंबई में रेलवे के विकास के लिए 65,000 करोड़ रुपये


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें