Advertisement

ONGC Fire: CNG की आपूर्ति हो सकती है प्रभावित

महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने एक ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि इस उरण आगे के कारण वडाला स्थित MGL गैस स्टेशन प्रभावित हुआ है।

ONGC Fire: CNG की आपूर्ति हो सकती है प्रभावित
SHARES

ऑइल एंड नेचुरल गैस काॅर्पोरेशन (ONGC) के उरण स्थित गैस प्रोसेसिंग प्लांट में मंगलवार शाम 7 बजे लगी भीषण आग के कारण शहर में गैस वितरण प्रभावित हो सकती है। गैस की आपूर्ति करने वाली दोनों कंपनी सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) ने गैस आपूर्ति को लेकर आशंका जताई है। अगर गैस आपूर्ति में बाधा आती है तो इससे शहर की कई टैक्सियाँ और रिक्शा वालों का चक्का जाम हो सकता है। आपको बता दें कि इस आग के कारण कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 3 गंभीर रूप से जख्मी हैं. मरने वालों में 2 दमकल कर्मचारी हैं।

महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने एक ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि इस उरण आगे के कारण वडाला स्थित MGL गैस स्टेशन प्रभावित हुआ है।

हालांकि MGL की तरफ से यह भी कहा गया है कि वह ग्राहकों कि बिना किसी बाधा के गैस की आपूर्ति करता रहेगा।

 MGL ने कहा है कि वह सारे शहर को गैस की आपूर्ति नहीं करता है। आग लगने के कारण जो प्रेशर में कमी आई है इसके लिए ग्राहकों को वैकल्पिक लाइन पर शिफ्ट किया गया है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें