Advertisement

बीएमसी में नौकरी : 1 सीट के लिए 209 लोगो के बीच होगी फाइट


बीएमसी में नौकरी : 1 सीट के लिए 209 लोगो के बीच होगी फाइट
SHARES

बीएमसी में निकली चतुर्थ श्रेणी की भर्ती के लिए 1 जनवरी की रात तक 2.90 लाख अर्जियां आ चुकी हैं। हालांकि इस परीक्षा के लिए कुल 3.67 लाख लोगो ने ऑनलाइन रजिस्टर्ड कराया था लेकिन इनमे से मात्र 2.90 लाख लोगों ने ही आवेदन शुल्क भरा। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी और ऑनलाइन आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख 1 जनवरी थी। अगर आकड़ों पर गौर करें तो एक सीट के लिए 209 लोग लाइन में हैं। आपको बता दें कि बीएमसी ने विभिन्न पदों के लिए कुल 1388 रिक्तियां जारी की है।


आवेशन शुल्क भरे हुए फॉर्म पर ही होगा विचार

राज्य सरकार और टाटा कंसल्टेंसी सर्विस के संयुक्त उपक्रम से शुरू हुआ महाऑनलाइन लिमिटेड कंपनी की तरफ से ऑनलाइन पद्धति से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। सम्बंधित के उपायुक्त सुधीर नाइक ने बताया कि 3 लाख 66  हजार 994 लोगों में से मात्र 2 लाख 90  हजार आवेदकों ने ही आवेदन शुल्क भरा है इसीलिए भरे हुए आवेदन शुल्क वाले फॉर्म ही सिलेक्ट किये जाएंगे बाकी के 77 हजार फॉर्म रद्द कर दिए जाएंगे।


SMS से मिलेगी जानकारी

नाइक ने स्पष्ट किया कि सभी अर्जियों की पड़ताल की जाएगी। जिस फॉर्म में में कुछ भी त्रुटि होगी उन्हें कैंसल कर दिया जाएगा। नाइक ने आगे कहा कि जिन अभ्यर्थियों के फॉर्म सेलेक्ट होंगे उन्हें आगे की जानकारी यानी परीक्षा का केंद्र, समय और दिन SMS द्वारा दे दी जाएगी।





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें