मुंबई को कभी ना सोनेवाला शहर कहा जाता है। दिन हो या रात, ये शहर हमेशा अपनी स्पीड से भागता है। यहां लोग काम करने में इतने व्यस्त होते है की समाज के लिए तो छोड़िये , अपने परिवार के लिए भी इनके पास काफी समय होता है। इस बीच एक सर्वे में ये बात भी सामने आई है की ऑफिस में छुट्टी लेने के मामले में मुंबईकर सबसे पीछे है। यानी की मुंबईकर सबसे कम छूट्टियां लेते है।
छुट्टियां लेने के मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर
एक सर्वे के मुताबिक मुंबई के 51 फीसदी कामकाजी लोग छुट्टियां नहीं लेते हैं। एक ट्रैवल पोर्टल द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार दुनियाभर में मुंबई में सबसे ज्यादा (27 फीसदी) ऐसे लोग हैं, जो पिछले एक साल में किसी भी छुट्टी पर नहीं गए। 44 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्होंने पूरे साल 10 दिन से कम छुट्टियां लीं। मुंबई के बाद सबसे कम छुट्टियां लेने के मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर आती है।
सर्वे के मुताबिक लगभग 92 फीसदी मुंबईकर मानसिक स्वास्थ्य के लिए छुट्टी लेते हैं। सर्वे में भाग लेने वाले 97 फीसदी लोगों के मुताबिक मानसिक स्वास्थ्य के लिए यह जरूरी भी है। इसके पहले भी ऐसी खबरें आती रही है की कीम के मामले में मुंबईकर अपने आप को सबसे ज्यादा व्यस्त रखते है।
यह भी पढ़े- आईएएस तुकाराम मुंढे का मुंबई तबादला उन्हें मुंबई स्थित मिनिस्ट्री के नियोजन विभाग में भेजा गया है।