Advertisement

जोगेश्वरी को चुनावी तोहफा


जोगेश्वरी को चुनावी तोहफा
SHARES

जोगेश्वरी - आगामी मनपा चुनाव के मद्देनजर जेवीएलआर के लोगों को इसका फायदा मिलने वाला है। पालिका उपायुक्त रमेश बांबले ने जानकारी देते हुए बताया कि जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पर स्थित कमाल अमरोही स्टूडियो के बगल स्थित वेरावली तालाब का कायाकल्प किया जाएगा और अब यहां गार्डन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए निविदा जारी कर दी गयी है जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बांबले ने बताया कि इस गार्डन के लिए 3 करोड़ 17 लाख रूपये का बजट तय किया गया है जिसकी समय सीमा 15 महीना है। इस गार्डन में हरे भरे पेड़, रंग बिरंगे पत्थर, पगडंडी के दोनों तरफ फूलों के पेड़, फव्वारा, पर्यटकों के लिए शौचालय, बैठने के लिए बेंच आदि की सुविधा रहेगी। क्षेत्र के विधायक रविन्द्र वायकर के निधि से बना सालस्कर गार्डन की तरह म्युनिसिपल का अब नया गार्डन जोगेश्वरी के निवासियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें