Advertisement

महाराष्ट्र अपार्टमेंट स्वामित्व (संशोधन) को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी!


महाराष्ट्र अपार्टमेंट स्वामित्व (संशोधन) को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी!
SHARES

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुंबई की पुरानी इमारतों और कॉम्प्लेक्सों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया को सुगम बनाने से संबंधित विधेयक को मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ने महाराष्ट्र अपार्टमेंट स्वामित्व (संशोधन) विधेयक, गुजरात कृषि भूमि सीलिंग (संशोधन) विधेयक, 2015 और गुजरात कृषि भूमि सीलिंग (संशोधन) विधेयक, 2017 को मंजूरी दे दी।


महाराष्ट्र अपार्टमेंट स्वामित्व (संशोधन) विधेयक से राज्य और खासकर महाराष्ट्र की पुरानी और जीर्ण इमारतों के पुनर्निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। इस विधेयक में सर्वसम्मति की बजाय मालिकों के बहुमत के फैसले को तरजीह दी गई है।


 मुंबई में ऐसी सैकड़ों इमारते हैं, जिनमें सभी फ्लैट मालिकों ने पुनर्निर्माण के लिए अपनी सहमति नहीं दी। जिसके कारण इस इमारत में राह रहे लोगों को हमेशा जान का खतरा बना रहता है। इससे भवन के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। अधिकारी ने बताया कि नये विधेयक के मुताबिक अब जीर्ण-शीर्ण भवनों के पुनर्निर्माण के लिए 51 प्रतिशत लोगों की सहमति की ही आवश्यकता होगी।


यह भी पढ़े -मुंबई में तेज़ बारिश का अनुमान नही!


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें