Advertisement

तेल के बाद अब गैस के दामों में भी हुई वृद्धि


तेल के बाद अब गैस के दामों में भी हुई वृद्धि
SHARES

घरेलू गैस के दामों में वृद्धि होने से मुंबईकरों पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है। एक तरह जहां आम लोग महंगे पेट्रोल और डीजल खरीदने पर मजबूर हैं तो वहीं अब सब्सिडी गैस की कीमत में 2.71 रूपये तो गैर सब्सिडी गैस की कीमतों में 55.50 रूपये की वृद्धि हुई है। यह बढ़ी हुई कीमतें शनिवार आधी रत से लगी हो गयीं हैं।    


 तो इसीलिए बढ़े गैस के दाम 
बताया जाता है कि रूपये के मूल्य में गिरावट और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैस की बढ़ी कीमतों के कारण घरेलू गैस की कीमतों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को तेल की कीमतों में बदलाव करती हैं। यही नहीं अभी कुछ महीने पहले ही जीएसटी की दरों में भी बदलाव के समय सब्सिडी गैस की कीमतों में वृद्धि की गयी थी।  

दो महीने में दूसरी बार बढ़ी कीमतें
अभी पिछले महीने में ही सब्सिडी युक्त सिलेंडर में 48 रूपये की वृद्धि की गयी थी, जबकि अब तक बिना सब्सिडी गैस सिलेंडर में लगभग 100 रूपये की वृद्धि हो चुकी है। रविवार से मुंबईकरों को प्रति सिलेंडर (सब्सिडी) के लिए 494 चुकाने पड़ेंगे।


 3 महीने में घरेलू सिलेंडर गैस की स्थिति

महिना  
दर
अप्रैल
489  रूपये
मई
489  रुपये
जून
491 रूपये
Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें