Advertisement

शिक्षक दिवस पर मालाड बीएमसी कार्यालय का घेराव


शिक्षक दिवस पर मालाड बीएमसी कार्यालय का घेराव
SHARES

5 सितंबर यानी की शिक्षक दिवस के मौके पर मालवणी स्थित कुछ शिक्षण संस्थानों ने  मालाड के बीएमसी कार्यालय का घेराव करने का फैसला किया है। शिक्षण संस्थानों का कहना है की इलाके में साफ सफाई का काफी अभाव है। इसके साथ ही कई इलाके तो ऐसे है जहां स्कूल है बावजूद इनके उन इलाको की साफ सफाई नहीं की जाती है, जिससे ना ही सिर्फ आस पास रहनेवालो की सेहत को खतरा है बल्की स्कूली बच्चों के स्वास्थ पर भी इसका बूरा असर पड़ सकता है।

 बीएमसी से गंदगी और कचरो के लेकर शिकायत

वंदे मातरम शिक्षण संस्थान के फिरोज शेख का कहना है की कई बार बीएमसी से गंदगी और कचरो के लेकर शिकायत की गई , लेकिन हर बार बीएमसी ने इन शिकायतों को सूनने से मना कर दिया। बीएमसी को कई बार इस बाबत पत्र भी लिखे गए लेकिन अभी तक ना तो बीएमसी की ओर से इसपर कोई कार्रवाई की गई है और ना ही बीएमसी को एक भी अधिकारी यहां की स्थिती का जायजा लेने के लिए पहुंचे। फिरोज शेख ने कहा की अगर हमारी मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम शिक्षक दिवस के मौके पर मालाड बीएमसी कार्यालय के सामने मोर्चा निकालेंगे।

आपको बता दे की मालवणी में कई ऐसी जगहें पर जहां पर कचरा रहता है, इन्ही रास्तो से आम गाड़ियों के साथ साथ स्कूली बच्चे भी जाते है। कई बार इस कचरो को गाय , बकरी और भैस भी खाते है जिससे उनकी सेहत पर भी इसका बूरा असर पड़ता है।

यह भी पढ़े- मीठी नदी होगी साफ, पहले चरण में खर्च होंगे 211 करोड़

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें