Advertisement

ठाकुर विलेज में पब्लिक इंग्लिश स्कूल का उद्घाटन


ठाकुर विलेज में पब्लिक इंग्लिश स्कूल का उद्घाटन
SHARES

कांदीवली ठाकुर विलेज के वार्ड क्रमांक 25 में बीएमसी द्वारा पहला पब्लिक इंग्लिश स्कूल का उद्घाटन किया गया। इसके पहले बीएमसी स्कूलो में हिंदी,मराठी गुजराती,उर्दू सहित तमाम भाषाओं में शिक्षा देने की विधा थी। लेकिन शिवसेना के नगरसेविका माधुरी योगेश भोईर की मांग पर महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर के हाथों इस पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने मराठी और अन्य भाषाओं के साथ साथ अंग्रेजी भाषा पर भी छात्रों को जोर देने के लिए कहा। यह स्कूल पांच मंजिला इमारत में बना है। स्कूल में एक ऑटोमैटिक लिफ्ट को भी लगाया गया है।

वही मधुरी योगेश भोईर ने बताया कि ठाकुर विलेज जानूपाढ़ा के आस पास ठाकुर और नरसी जैसे कई प्राइवेट कई स्कूल और कालेज है लेकिन एडमिशन इतना महंगा है कि किसी भी पेरेंट्स के लिए यहाँ अफोर्ड करना मुश्किल है। जिसके वजह से अब गरीब के बच्चे भी यहां इंग्लिश माध्यम से अपना प्राइमरी की पढ़ाई कर सकेंगे।

अब तक 35 बच्चो ने इस पब्लिक स्कूल में एडमिशन ले चुके है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें