Advertisement

मुख्य रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त स्पाइसजेट के विमान को हटाया गया

भारी बारिश के कारण मंगलवार रात को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का विमान स्कीड करके रनवे से बाहर निकल गया था ।

मुख्य रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त स्पाइसजेट के विमान को हटाया गया
SHARES

मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए स्पाइसजेट के विमान को हटा दिया गया है। विमान को हटाए जाने के बाद शुक्रवार से मुख्य रनवे फिर से शुरु हो जाएगा।  भारी बारिश के कारण मंगलवार रात को  मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का विमान स्कीड करके रनवे से बाहर निकल गया था । जिसके कारण एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। 

यह विमान रनवे के किनारे मिट्टी में फंसा था, जिसे काफी मशक्कत के बाद हटा लिया गया है। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के प्रवक्ता ने कहा कि रनवे 27 आरईएसए पर फंसे स्पाइसजेट एयरक्राफ्ट को गुरुवार रात 11.10 में हटा लिया गया। जिसके बाद मुख्य रनवे पर परिचालन सामान्य हो सकता है।  

सोमवार को हुई मुसलाधार बारिश की वजह से 50 से अधिक विमानों का परिचालन रद्द करना पड़ा था। बता दें कि मुंबई हवाई अड्डे पर दो रनवे हैं, इसमें दूसरा रनवे ऐसा जो एक घंटे में केवल 35 विमानों को संभाल सकता हैं। जबकि मुख्य रनवे 48 विमानों को संभाल सकता है। 

यह भी पढ़े- मुंबईकरो के लिए खुशखबरी- MSRTC की मुंबई -पुणे प्रीमियम बसों का किराया हुआ कम

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें