Advertisement

TMC की पहल : भंगार में पड़ी बसों को लाया जायेगा उपयोग में, बनाया जायेगा महिला टॉयलेट


TMC की पहल : भंगार में पड़ी बसों को लाया जायेगा उपयोग में, बनाया जायेगा महिला टॉयलेट
SHARES

टीएमसी यानी ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने निर्णय लिया है कि अब मनपा परिवहन सेवा की तमाम बसें जो भंगार में पड़ी पड़ी सड़ रही हैं उनको उपयोग में लाया जाएगा। आप कुछ और सोचे आपको बता दें कि उन्हें सड़को पर नहीं चलाया जाएगा बल्कि इन इन बसों की मरम्मत कर उन्हें महिला शौचालय के रूप में उपयोग में लाया जाएगा।

टाइम्स में छपी खबर के अनुसार टीएमसी आयुक्त संजीव जयसवाल ने बताया कि इन बसों को मोबाइल शौचलय की तरह से इस्तेमाल किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि इन बसों को ठाणे के कई इलाको में जगह जगह खड़ा किया जायेगा। इसके अलावा जयसवाल ने शहर में दुपहिया ऐम्बुलेंस शुरुआत करने की भी बात कही।

आयुक्त जयसवाल ने कहा कि अक्सर घर से बाहर निकलने वाली महिलाओं को शौचलय के लिए काफी समस्या झेलनी पड़ती है लेकिन इस तरह के शौचालय बनने से महिलाओं को किसी तरह की परेशानी की समस्या नहीं होगी। 

ठाणे में आयोजित 2 दिवसीय 'मनपा अधिकारी परिषद' कार्यक्रम में जयसवाल अपनी बार रख रहे थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने एनडीआरएफ की तर्ज पर ठाणे शहर में भी ठाणे डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स का गठन करने की बात कही। 

 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें