Advertisement

मुंबई में चौपाटियों पर सैलानियों और आम लोगों के जाने पर लगी रोक

भारी बारीश को देखते हुए प्रशासन ने लगाई रोक

मुंबई में चौपाटियों पर सैलानियों और आम लोगों के जाने पर लगी रोक
SHARES

मुंबई और आसपास के इलाको मे बारी बारीश को देखते हुए प्रशासन  ने मुंबई में जुहू चौपाटी, वर्सोवा बीच, अक्सा बीच, गोराई बीच सहित मुंबई की सभी चौपाटियों पर सैलानियों और आम लोगों के जाने पर लगी रोक लगा दी है। मुंबई में आज सुबह 9:17 बजे 3.17 मीटर ऊँची लहरें (High Tide) दर्ज की गईं। (Tourists and common people are banned from visiting Chowpatty in Mumbai)

एहतियात के तौर पर जुहू चौपाटी, वर्सोवा बीच, आकसा बीच, गोराई बीच सहित मुंबई की सभी चौपाटियों को खाली कराया गया है। सैलानियों और आम लोगों के बीच पर जाने पर रोक लगा दी गई है।

जुहू बीच, वर्सोवा बीच, आकसा बीच, गोराई बीच बंद मरीन ड्राइव, वर्ली सी फेस, बांद्रा कार्टर रोड और मढ़ आइलैंड पर अलर्ट भारी बारिश और हाई टाइड के चलते एहतियातन कदम मुंबई पुलिस और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। 

यह भी पढ़े- मुंबई और आसपास के इलाकों में आज भी होगी तेज बारिश, स्कूल कॉलेज बंद

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें