Advertisement

नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर महापौर की गाड़ी का कटा चालान

शनिवार को बीएमसी महापौर की गाड़ी अंधेरी में नो पार्किंग के पास खड़ी थी

नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर महापौर की गाड़ी का कटा चालान
SHARES

शनिवार को बीएमसी महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर की गाड़ी अंधेरी में एक नो पार्किंग इलाके में खड़ी थी, जिसके बाद इसकी तस्वीर सोशल मीडियां पर वायरल होने लगी। मामले को तुल पकड़ता देख  ट्रैफिक पुलिस ने  सोमवार को महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर के आधिकारिक वाहन का ई-चालान जारी कर दिया।  हालांकी अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है की महापौर कार्यालय ने इस चालान का भूगतान किया है या नहीं?

क्या था मामला

महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर मुंबई के मालवणी अस्वाद होटल में भोजन करने के लिए गये थे। भोजन करने के लिए गये तो ठीक है लेकिन उन्होंने अपनी कार होटल के बाहर नो पार्किंग जगह में खड़ी कर दी। और किसी ने इसका फोटो खींच कर वायरल कर दिया।

नियम का हो रहा है विरोध
बीएमसी के नवनियुक्त कमिश्नर प्रवीन परदेशी के आदेश पर 7 जुलाई से इस नियम को लागू कर दिया गया।जबकि बीएमसी ने जो पार्किंग स्थल बनाए गये हैं उसमें 34808 गाड़ियां ही पार्क करने की जगह है। बीएमसी के इस भारी भरकम जुर्माने का लोगों ने काफी विरोध किया है। 

यह भी पढ़ेBMC के बनाए नियम में फंस गये महापौर, क्या भरेंगे जुर्माना?

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें