Advertisement

BMC के बनाए नियम में फंस गये महापौर, क्या भरेंगे जुर्माना?

महापौर विश्वनाथ महाड़ेश्वर की कार 'नो पार्किंग जोन' में खड़ी पाई गयी, और इसका विडियो भी वायरल हो गया। नियमत: अब बीएमसी को महापौर विश्वनाथ महाड़ेश्वर पर दंड लगाना चाहिए लेकिन बीएमसी से अब कुछ कहते नहीं बन रहा है।

BMC के बनाए नियम में फंस गये महापौर, क्या भरेंगे जुर्माना?
SHARES

बीएमसी की नो पार्किंग नियम से मुंबईकर खासे नाराज आ रहे हैं, लेकिन बीएमसी है कि मानती ही नहीं। अगर कोई भी नो पार्किंग जोन में गलती से भी गाड़ी पार्क कर देता है तो उसे 10 हजार रूपये का दंड भरना पड़ेगा। वैसे तो यह नियम सभी के लिए है। लेकिन अब बीएमसी को क्या पता था कि उनके मुंबई के महापौर ही इस नियम का कोपभाजन बन जाएंगे। महापौर विश्वनाथ महाड़ेश्वर की कार 'नो पार्किंग जोन' में खड़ी पाई गयी, और इसका विडियो भी वायरल हो गया। नियमत: अब बीएमसी को महापौर विश्वनाथ महाड़ेश्वर पर दंड लगाना चाहिए लेकिन बीएमसी से अब कुछ कहते नहीं बन रहा है।

महापौर ने किया नियमों का उल्लंघन
महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर मुंबई के मालवणी अस्वाद होटल में भोजन करने के लिए गये थे। भोजन करने के लिए गये तो ठीक है लेकिन उन्होंने अपनी कार होटल के बाहर नो पार्किंग जगह में खड़ी कर दी। और किसी ने इसका फोटो खींच कर वायरल कर दिया। अब सभी पूछ रहे हैं कि क्या बीएमसी महापौर से दंड वसूलेगी? अब जब महापौर ही नियम का उल्लंघन करने लगे तो आम लोगों की बात ही क्या की जाए।

बीएमसी ने ट्रैफिक बाबत बनाये नियम 

मुंबई की सड़कों पर लाखों गाड़ियां दौड़ती हैं, कई लोग सड़कों पर बेतरतीब गाडियां खड़ी करके छोड़ देते हैं जिससे आने जाने वालों को परेशानी होती है साथ ही सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम भी होता है। इसे देखते हुए बीएमसी ने ट्रैफिक के बाबत नियम बनाये।  

भारी भरकम जुर्माना 
बीएमसी के नए पार्किंग नियम के अनुसार अगर कोई अपने गाड़ी बीएमसी द्वारा निर्धारित किये गये पार्किंग जोन से 500 मीटर के अंदर गाड़ी पार्क करता है तो उसे दंड वसूला जाएगा। यह दंड 500 रूपये से लेकर 25 हजार रूपये तक तय किया गया है।

लोगों का विरोध भी है चालू
बीएमसी के नवनियुक्त कमिश्नर प्रवीन परदेशी के आदेश पर 7 जुलाई से इस नियम को लागू कर दिया गया।जबकि बीएमसी ने जो पार्किंग स्थल बनाए गये हैं उसमें 34808 गाड़ियां ही पार्क करने की जगह है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि बीएमसी ने नो पार्किंग का नियम तो बना दिया लेकिन लोगों को अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए अब जगह नहीं मिल रही है। इसी बात को लेकर लोगों में नाराजगी है। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें