Advertisement

ओला-उबर पर फिर मंडराया ग्रहण , ड्राइवर्स कर सकते है फिर हड़ताल

सोमवार को सड़क सुरक्षा अभियान सप्ताह की शुरुआत करते हुए परिवहन मंत्री दिवाकर राउते ने कहा की ओला-उबर दोनों की ही सेवाएं नियमों का पालन नहीं कर रही है।

ओला-उबर पर फिर मंडराया ग्रहण , ड्राइवर्स कर सकते है फिर हड़ताल
SHARES

अपनी अलग अलग मांगो को लेकर ओला और उबर के ड्राइवरों ने कुछ दिन पहले ही हड़ताल की थी। हालांकी एक बार फिर से ओला और उबर के चालकों पर ग्रहण मंडराता दिख रहा है। सोमवार को सड़क सुरक्षा अभियान सप्ताह की शुरुआत करते हुए परिवहन मंत्री दिवाकर राउते ने कहा की ओला-उबर दोनों की ही सेवाएं नियमों का पालन नहीं कर रही है। जिसके बाद से एक बार से ओला और उबर के ड्राइवर हड़ताल पर जा सकते है।

सिर्फ सीएनजी गाड़ियों की ही इजाजत 

30वां राज्य सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत करते हुए दिवाकर रावते ने कहा की ओला और उबर के सेवाएं , राज्य सरकार द्वारा बनाी गए नियमों का सही तरह से पालन नहीं कर रहे है। रावते का कहना है की ' ओला और उबर के अंतर्गत सिर्फ सीएनजी गाड़ियों की ही इजाजत दी जानी चाहिए, लेकिन ओला और उबर में डिजल वाली गाडियां भी चलाई जा रही है, जो नियमों के खिलाफ है।

रावते का कहना है की ओला और उबर के कारण शहर में टैक्सी और रिक्शावालों के धंधे पर काफी असर हुआ है। इसके साथ ही ओला और उबर के चालको की कई मांगे अभी भी अधूरी है , जिसके कारण चालक एक बार फिर से हड़ताल पर जा सकते है।

यह भी पढ़ेअच्छ ड्राइवर्स के लिए सरकार ला सकती है 'अच्छे दिन'

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें