Advertisement

सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पेंड़ो की बलि


सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पेंड़ो की बलि
SHARES

माटुंगा के इंडियन जिमखाना पर पिछलें कई सालों से लोग खेलने के लिए आते है। लेकिन जिमखाना के पास की इमारतों के पुर्नविकास के लिए रास्तों के चौरीकरण के लिए लगभग 100 से अधिक साल पूरानें पेड़ों को काट दिया गया है। हालांकी अभी तक .ह बात स्पष्ट नहीं हो सकी है की इन पेड़ों की जगह कितने पेड़ लगाएगी।

रोड विभाग एफ/उत्तर पालिका आयुक्त केशव उबाले ने कहा की रास्ते के चौरीकरण के लिए 15 से अधिक झाड़ों को काटा गया है जिसकी जानकारी इंडियन जिमखाना सदस्यों की ओर से दी गई है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें