Advertisement

उबर ड्राइवर ने महिला यात्री के साथ की बदसलुकी ,महिला ने फेसबुक पर शेयर किया पोस्ट

कंपनी में शिकायत करने के बाद महिला और उस ड्राइवर का फ्यूचर पेयरिंग ब्लॉक कर दिया गया है

उबर ड्राइवर ने महिला यात्री के साथ की बदसलुकी ,महिला ने फेसबुक पर शेयर किया पोस्ट
SHARES

मुंबई में कैब ड्राइवरो की बदसलुकी  का सिलसिला लगातार जारी है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कंपनियां ड्राइवर्स पर कोई खास कार्रवाई नहीं करती जिसके कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ती जाती है।  एक ऐसा ही मामला मुंबई में फिर देखने को मिला। मुंबई में एक युवती के साथ ऊबर कैब के ड्राइवर द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इस पूरे घटनाक्रम को पीड़िता ने अपनी फेसबुक आईडी पर शेयर भी किया है। डॉली बंसीवर नाम की युवती के मुताबिक, उबर कैब के ड्राइवर ने उसके साथ बदसलूकी की,  उसे मां बहन की गालियां दी और बीच में उतारने की धमकी दी।


क्या था मामला

डॉली के मुताबिक उन्होने अंधेरी से खार के लिए ऊबर कैब बुक की थी। डॉली की बुकिंग मोहम्मद कलीम के पास गई। डेस्टिनेशन पर पहुंचने पर वह गाड़ी राइट की तरफ मोड़ रहा था। वहां काफी ट्रैफिक होने के कारण डॉली ने अगले सिग्नल से राइट लेने के लिए कहा। जैसे ही राइट आया उसने गाड़ी स्ट्रेट जाने की लेन में लगा दी। सिग्नल होने पर वह आगे ले जाने लगा। जिसके डॉली ने विरोध किया।  इसी बात को लेकर ड्राइवर डॉली पर चिढ़ गया और उसके साथ बदतमीजी करने लगा और उसे बीच रास्ते में उतारने की धमकी देने लगा।  


कंपनी से की शिकायत 

डॉली ने इस पूरी घटना की शिकायत उबर कंपनी से की। कंपनी की तरफ से डॉली को जवाब आया की आगे के लिए डॉली और उस ड्राइवर का फ्यूचर पेयरिंग ब्लॉक कर दिया है। हालांकी जब डॉली ने कहा की यह सिर्फ उसका मामला नहीं बल्की कई और महिलाओं की सेफ्टी से जुड़ा मुद्दा है तो कंपनी ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें