Advertisement

आधार अपडेट कराना हुआ महंगा , अब देना होगा 18 प्रतिशत जीएसटी

UIDAI ने आधार सर्विसेज के लिए लिये जानेवाले चार्जेस में 18 फिसदी जीएसटी लगा दिया है।

आधार अपडेट कराना हुआ महंगा , अब देना होगा 18 प्रतिशत जीएसटी
SHARES

आधार कार्ड में पता बदलवाना, मोबाईल नंबर बदलवाना या किसी भी प्रकार की जानकारी अपडेट कराना अब महंगा हो जाएगा।   आधार जारी करने वाली अथॉरिटी UIDAI ने अब आधार सर्विसेज के लिए तय किए गए चार्ज पर GST लगा दिया है।  UIDAI ने आधार सर्विसेज के लिए लिये जानेवाले चार्जेस में 18 फिसदी जीएसटी लगा दिया है।  बता दें कि UIDAI ने कुछ आधार सर्विसेज पर चार्ज तय किए हुए हैं, जबकि कुछ सर्विस फ्री भी हैं।


मुंबई में पेट्रोल 81 रुपये के पार !


नया आधार बनाना अभी भी मुफ्त, सिर्फ अपडेट के लगते है पैसे

आधार का इनरॉलमेंट अभी भी फ्री बना हुआ है। लेकिन इसमें किसी भी तरह की जानकारी अपडेट कराने के लिए आप को पैसे देने होते है। आधार सर्विसेज पर भी जीएसटी लगने की जानकारी UIDAI के एक ट्वीट में मौजूद है। आधार अपडेशन का चार्ज अब 25 रुपए प्‍लस 18 फीसदी जीएसटी होगा।


1947 पर करे कॉल

UIDAI ने कहा है कि अगर कोई सेंटर आपसे मुफ्त आधार सर्विसेज पर चार्ज ले या फिर चार्ज वाली सर्विसेज पर तय रेट से ज्‍यादा दाम मांगे तो आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं या  help@uidai.gov.in पर मेल डाल अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।  


पुर्नविकास के लिए सोसायटी को 110 करोड़ का कर्ज


किन सेवाओं पर लगते है पैसे

बायोमेट्रिक डिटेल्‍स, डेमोग्राफिक डिटेल्‍स यानी नाम, पता, जन्‍मतिथि, मोबाइल नंबर, लिंग, ईमेल के अपडेशन के लिए आपको 25 रुपये और जीएसटी देना होगा।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें