Advertisement

Viral Video: MBMC में ठेले वाले का ठेला तोड़ा, भड़के लोग

वीडियो के वायरल होने पर लोग नाराजगी जता रहे हैं और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं।

Viral Video: MBMC में ठेले वाले का ठेला तोड़ा, भड़के लोग
SHARES

मुंबई (Mumbai) से सटे मीरा रोड (mira road) का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (viral video in social media) हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस वाले एक ठेले वाले का ठेला पलट देते हैं। और उसका सारा समान बिखर जाता है। यही नहीँ ठेले वाले द्वारा कई बार मिन्नतें करने के बाद भी पुलिस वाले नहीं मानते और ठेले वाले का ठेला हथौड़ा मार कर तोड़ देते हैं।

इस सारी घटना का वीडियो वहां मौजूद कोई व्यक्ति बना लेता है जो अब वायरल हो रहा है।

वीडियो के वायरल होने पर लोग नाराजगी जता रहे हैं और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। 

यही नहीं वीडियो सामने आने के बाद मीरा रोड के ही कुछ लोग ठेले वाले की मदद के लिए आगे आए हैं।

कुछ अन्य मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वीडियो में जिस व्यक्ति का ठेला तोड़ा जा रहा है, उनका नाम अमीन मालवीय है जो ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजारा चलाता हैं। अमीन ने 'नो हॉकर जोन' में अपना ठेला खड़ा किया था। इसलिए उन पर यह कार्रवाई की गई।

जबकि इस मामले में मीरा भायंदर महानगर पालिका (MBMC) की महापौर ज्योत्सना हसनाले (mayor jyotsna hasnale) ने कहा कि, इस तरह की कार्रवाई बहुत खेदजनक है। वो एरिया नो हॉकर जोन है, लेकिन यह तरीका गलत है। जो भी संबंधित अधिकारी हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें