Advertisement

पश्चिम रेलवे ने 20 दिनों में दलालो से बरामद किये 1.20 करोड़ रुपये के टिकट

आरपीएफ ने सिर्फ 20 दिनों के अंदर ही 244 हाई-प्रफाइल दलालों को गिरफ्तार किया है

पश्चिम रेलवे ने 20 दिनों में दलालो से बरामद किये 1.20 करोड़ रुपये के टिकट
SHARES

त्योहारों के सीजन में रेलवे में टिकट की कालाबाजीर करने के लिए दलालों की लंबी लाइन लग जाती है, हालांकी रेलवे ने अब इन दलालों पर कार्रवाई शुरु कर दी है। आरपीएफ ने सिर्फ 20 दिनों के अंदर ही 244 हाई-प्रफाइल दलालों को गिरफ्तार किया है। पश्चिम रेलवे ने 20 दिनों में दलालो से बरामद किये 1.20 करोड़ रुपये के टिकट बरामद किये है। टिकट दलालों के खिलाफ रेलवे की ये विशेष मुहिम पिछलें कई दिनों से शुरु है।

स्पेशल टास्क फोर्स का गठन

त्योहार के सीजन में दलाली पर अंकुश लगाने और गैरकानूनी तरीके से कारोबार रोकने के लिए एसटीएफ का गठन किया गया। इस स्पेशल टास्क फोर्स ने अभी तक कई दलालों पर कार्रवाई की है। 2 और 3 नवंबर को ही देशभर में आरपीएफ द्वारा दलालों के खिलाफ संयुक्त अभियान छेड़ा गया।

इस अभियान में पश्चिम रेलवे की एसटीएफ ने 40 हाई प्रफाइल दलालों को पकड़कर उनसे 900 टिकट जब्त किए। आरपीएफ द्वारा पिछले 20 दिनों में तकरीबन 1400 छापामारी की गई।


यह भी पढ़ेकैंसिल हुए छह ट्रेने अब जोगेश्वरी स्टेशन पर रुकेंगी, लेकिन अंधेरी में हुआ बदलाव

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें