Advertisement

पेंग्विन के दर्शन सस्ते में


पेंग्विन के दर्शन सस्ते में
SHARES

भायखला – पर्यटकों के लिए खुशखबरी है, रानीबाग में पेंग्विन को देखने के लिए बढ़ाई जाने वाली रकम के प्रस्ताव को महापौर की अध्यक्षता में फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक पर्यटकों को पेंग्विन  देखने के लिए 100 रुपए अदा करने होते। इस प्रस्ताव को सुधार के लिए भेजा गया है और 2 महीने बाद फिर से पेश किया जाएगा। 
जब तक नया प्रस्ताव पारित नहीं होता, तब तक पुरानी दरों से ही प्रवेश शुल्क लिया जाएगा। रानीबाग में पेंग्विन को देखने के लिए सिर्फ बुजुर्ग नहीं आते हैं, बच्चे भी आते हैं। निर्णय लिया गया है कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों से प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह महापौर स्नेहल आंबेकर और स्थायी समिति के अध्यक्ष यशोधर फणसे ने संयुक्त पत्रकार परिषद में कहा। 
पेंग्विन के पिंजरे का काम 20 दिनों के भीतर पूर्ण होगा यह जानकारी बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता ने दी है। इसके चलते, इसका उद्घाटन बीएमसी स्कूल्स के अव्वल स्टूडेंट्स के हाथों कराया जाए, इस प्रकार की सूचना प्रशासन को दी है। यह जानकारी भी इस मौके पर स्नेहल आंबेकर तथा यशोधर फणसे ने दी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें