Advertisement

आखिर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर क्यों भड़के गौतम गंभीर?


आखिर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर क्यों भड़के गौतम गंभीर?
SHARES

क्रिकेटर गौतम गंभीर एक बार फिर से अपने बयान को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल रविवार को कोलकाता के इडेन गार्डेन मैदान में भारत और वेस्ट इंडीज के पहले टी-20 मैच की शुरुआत मोहम्मद अजहरुद्दीन ने घंटी बजाकर की। इस बात पर गौतम गंभीर ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने बीसीसीआई, प्रशासकों की समिति और क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) को टैग करते हुए लिखा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में फंस चुके अजहर से घंटी बजवाना निराशाजनक है।  


क्या है ट्वीट में?

मैदान में अकसर अपने अग्रेशन वाले तेवरों के लिए जाने जाने वले गंभीर ने ट्वीट में लिखा है कि भारत ने ईडन गार्डंन में मैच भले ही जीत लिया है लेकिन मुझे खेद है कि बीसीसीआई, सीओए और सीएबी हार गए। ऐसा लग रहा जैसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ नो टोलरेंस नीति रविवार को छुट्टी पर गयी है! 

वो यहीं नहीं रुके, उन्होंने गंभीर ने ट्वीट में आगे लिखा है कि मैं जानता हूं कि मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन का चुनाव लड़ने की इजाजत मिली थी लेकिन इससे मैं हैरान हूं... घंटी बज रही है, उम्मीद करता हूं शक्तियां सुन रही होंगी।


गांगुली ने की थी शुरुआत 

आपको बता दें कि इडेन गार्डन में घंटी बजा कर खेल शुरू करने की परंपरा को पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने उस समय शुरू किया था जब उन्हें क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) का  अध्यक्ष बनाया गया था. यह परंपरा इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में कई सालों से निभाई जा रही है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें