Advertisement

‘नये’ संविधान को चैरिटी कमिश्नर के पास पंजीकृत करायेगा एमसीए!

एमसीए ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुकूल अपना नया संविधान तैयार किया है।

‘नये’ संविधान को चैरिटी कमिश्नर के पास पंजीकृत करायेगा एमसीए!
SHARES

एमसीए यानी की मुंबई क्रिकेट संघ जल्द ही लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुकूल अपने ‘नये’ संविधान को चैरिटी कमीश्नर के पास पंजीकृत करायेगा। न्यायाधीश (सेवानिवृत) हेमंत गोखले और वी एम कनाडे की एमसीए प्रशासकों की समिति ने सोमवार को इस मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठक बुलाई थी।

वेबसाइट पर डाला जाएगा संविधान

एमसीए ‘नये’ संविधान के संशोधित मसौदे को तीन दिनों के लिए अपनी वेबसाइट पर डालेगा। अगर किसी सदस्य को इस संबंध में कोई सुझाव देना हो तो वह एमसीए को दे सकता है। आपत्तियां आने के बाद अगर जरुरी समझा गया तो नये संविधान में बदलाव भी किया जा सकता है।

बीसीसीआई ने 21 अगस्त को अपना नया संविधान चेन्नई में तमिलनाडु रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटीज में पंजीकृत करवाया जिससे प्रशासकों की समिति (सीओए) के लिये भी चुनावों के लिये खाका तैयार करने का रास्ता साफ हो गया।

यह भी पढ़े- जल्द ही गोरखपुर से मुंबई के लिए शुरु होगी हवाई सेवा!

यह भी पढ़े- 'छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट' की जगह 'छत्रपति शिवाजी 'महाराज' इंटरनेशनल एयरपोर्ट' हुआ एयरपोर्ट का नाम!

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें