Advertisement

अलविदा 'अंतर्राष्‍ट्रीय' नेहरा !


अलविदा 'अंतर्राष्‍ट्रीय' नेहरा !
SHARES

भारतीय टीम के तेज गेदबाज आशीष नेहरा आज दिल्ली के कोटला स्टेडियम में अपना आखिरी मैच खेलेंगे। नेहरा ने पहले ही ऐलान कर दिया था की न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली के कोटला स्टेडियम में बुधवार को खेला जानेवाले टी20 मैच उनका करियर का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा।

न्यूजीलैंड के साथ टी 20 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान !

आज का मैच खेलने के बाद आशीष नेहरा भारतीय गेंदबाजों में सब से लंबे इंटरनेशनल करियर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। नेहरा ने अपना अंतिम टेस्ट मैच अप्रैल 2004 में तो वही अपना आखिरी वन डे विश्वकप 2011 में खेला था।

नेहरा की काबिलियत

  • 18 साल, 8 महीने, 9 दिन तक चला इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
  • मो. अजहरुद्दीन, गांगुली, द्रविड़, कुंबले, सहवाग, धोनी और विराट के साथ खेला क्रिकेट , ये सभी भारतीय के कप्ताद पद पर रहे है। विराट कोहली मौजूदा कप्तान है।
  • सचिन और लाला अमरनाथ के बाद आशीष नेहरा का सबसे लंबा क्रिकेट करियर

गौरतलब है की दिल्ली आशीष नेहरा का होमटाउन है और ऐसे में आशीष नेहरा को अपना आखिर मैच खेलते देखने के लिए लोगों की भीड़ तो उमड़ेगी ही। 2016 में एक साक्षात्कार में उन्होने कहा की "मैं अब भी अपना पुराना नोकिया फोन इस्तेमाल करता हूं। फोन में मुझे दो ही चीज पता हैं, हरे बटन से फोन रिसीव होता है, लाल से कटना। मैं फेसबुक, ट्विटर से दूर रहता हूं। अखबार भी नहीं पढ़ता।" हालांकी इसके बाद लोगों ने जमकर उनको ट्रोल किया था।  

भारतीय क्रिकेट टीम का यह खिलाड़ी जल्द ही लेगा सन्यास

ट्रोलिंग के बाद लिया आईफोन

जब उनके साक्षात्कार के बाद लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरु किया तो फिर उन्होने जाकर आईफोन लिया और सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें