Advertisement

आईपीएल-10: कप पर हुआ मुंबई इंडियंस का कब्ज़ा


आईपीएल-10: कप पर हुआ मुंबई इंडियंस का कब्ज़ा
SHARES

आईपीएल-10 के महामुकाबले में मुंबई इंडियंस ने एक रन से जीत दर्ज की। इस हाई वोल्टेज  मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए। जिसके जवाब में पुणे 6 विकेट पर 128 रन पर ही सिमट गई। फाइनल में 47 रन की नाबाद पारी खेलने के लिए कुणाल पांड्‍या को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विजेता टीम मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को 15 करोड़ रुपए का चेक दिया गया तो वहीं रनरअप टीम पुणे को 10 करोड़ का चेक मिला।

मुंबई की खराब शुरुआत, 8 रन पर गिरे दो विकेट

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर बैट्समैन एक ही ओवर में पवेलियन लौट गए। पार्थिव पटेल 4 रन बनाकर उनाडकत की बॉल पर शार्दुल ठाकुर के हाथों लपके गए। इसी ओवर में लेंडल सिमंस का भी विकेट गिरा। उनको 3 रन के निजी स्कोर पर उनाडकत ने अपनी ही बॉल पर लपक लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 8 रन पर दो विकेट थे।


पुणे की धीमी बल्लेबाजी ले डूबी

राइजिंग पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मुश्किल विकेट पर 51 रन (50 गेंद) ठोके, लेकिन जीत नहीं दिला पाए। वास्तव में उन्होंने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। अजिंक्य रहाणे ने 44 रन (38 गेंद, 5 चौके) ठोके। कुणाल पांड्या ने 14 रन पर उनका आसान-सा कैच भी छोड़ा था। एमएस धोनी भी कुछ नहीं कर पाए और 13 गेंदों में 10 रन ही बना पाए। राहुल त्रिपाठी (3) पगबाधा आउट हुए तो रहाणे और स्मिथ के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई जो की जीत के लिए लाकाफी साबित हुई।

मुंबई के इससे पहले के तीन फाइनल

इससे पहले मुंबई की टीम दो बार वर्ष  2013 और 2015 में आईपीएल चैंपियन रही थी जबकि 2010 में उसे चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से हारकर रनर अप रहना पड़ा था। आईपीएल के अपने दोनों फाइनल में मुंबई ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को शिकस्‍त दी थी।  2013 में टीम ने चेन्‍नई को 23 रन से और 2015 में 41 रन से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।

मुंबई इंडियंस की जीत पर कई हस्तियों ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी।


What a win! I am speechless. @mipaltan congratulations. I gave you no chance and I was so WRONG. MJ with a brilliant last over

— Michael Clarke (@MClarke23) May 21, 2017


Congrats @mipaltan @KieronPollard55 on winning @IPL #IPL2017 Champions! Entertaining final.

— Chris Gayle (@henrygayle) May 21, 2017


What a night. Both @mipaltan and @ChelseaFC lift their respective championship cups!! Stuff that sporting dreams are made of. #KTBFFH

— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 21, 2017


Congrats @mipaltan  for winning the #IPLfinal . Well played @RPSupergiants  .Both the teams played in the true spirit of the game.

— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) May 21, 2017


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें