कुर्ला - 22 दिसंबर से शुरु हुए कुर्ला प्रिमियर लीग का आखिरी राउंड 25 दिसंबर को खेला गया। कुर्ला नेहरू नगर की टीम ने प्रिमियर लीग के आखिरी राउंड में कुर्ला की ही अली दादा टीम को मात दी। नेहरूनगर टीम ने इस लीग पर अपना कब्जा जमाया। विजेता टीम को 30000 रुपये और ट्रॉफी दी गई। तो वही उपविजेता रही अली दादा टीम को 20000 रुपये इनामी राशि के तौर पर दिए गए। बेस्ट बॉलर का खिताब ओमकार देसाई को मिला जबकी बेस्ट बैटमैन राहुल जुगाड़िया बने।