Advertisement

मुंबई अंडर-19 टीम में अर्जुन तेंदुलकर का शानदार प्रदर्शन, झटके 5 विकेट


मुंबई अंडर-19 टीम में अर्जुन तेंदुलकर का शानदार प्रदर्शन, झटके 5 विकेट
SHARES

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाजी में अपना जलवा दिखा रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने वीनू मार्कंड ट्रॉफी में मुंबई अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए बड़ा धमाका करते हुए शानदार गेंदबाजी की और गुजरात के खिलाफ 30 रन देकर पांच विकेट झटके। 

अर्जुन की बॉलिंग के आगे गुजरात के बल्लेबाज पानी मांगते नजर आये। अर्जुन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही गुजरात अंडर -19 टीम मुंबई के खिलाफ 49.2 ओवर में महज 142 रन बना सकी। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 38 ओवर में महज एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। 

अर्जुन से शुरूआती समय से ही गुजरात की टीम पर दबाव बनाए रखा। मैच की दूसरी ही गेंद पर अर्जुन ने ओपनर वर्धमान शाह को बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने अगले दो बल्लेबाजों को भी सस्ते में निपटाते हुए गुजरात का स्कोर 16 रन पर 3 विकेट कर दिया। इसके बाद टीम के अन्य गेंदबाजों ने भी गेंदबाजी का बीड़ा उठाया और गुजरात को नियमित अंतराल में झटके देते रहे। जिसके बाद गुजरात की पूरी टीम 142 रन पर ही सिमट गयी।

छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत भी काफी जबरदस्त रही।. मुंबई की ओपनिंग जोड़ी सुवाद पारकर(67*) और दिव्यांश(45) ने पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रख दी। दिव्यांश के आउट होने के बाद प्रगनेश कनपिलेवर ने पारकर का साथ दिया और टीम को जीत दिला दी। लेकिन इस जीत के असली हीरो अर्जुन तेंदुलकर ही रहे।  

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें