Advertisement

डोप टेस्ट में फंसे यूसुफ पठान, बैन के साथ राहत भी


डोप टेस्ट में फंसे यूसुफ पठान, बैन के साथ राहत भी
SHARES

क्रिकेट में लंबे लंबे छक्के मारने वाले और बिग हिटर के नाम से मशहूर युसूफ पठान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। एक तो वे काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं ऊपर से उनके लिए बुरी खबर यह है कि उन्हें पिछले रणजी ट्रोफी सत्र में डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। डोप टेस्ट में पॉजिटिव रिजल्ट आने से बीसीसीआई ने उनपर पांच महीने का प्रतिबन्ध लगा दिया। लेकिन उनके लिए राहत वाली खबर यह है कि यह प्रतिबंध 14 जनवरी को समाप्त हो जाएगा।


युसूफ ने ली थी दवा 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पठान ने पिछले घरेलू सत्र में बड़ौदा रणजी टीम के लिए केवल एक ही मैच खेला था क्योंकि उनकी तबियत ख़राब हो गयी थी। तबियत ख़राब होने के बाद ब्रॉज़िट नामकी एक दवा खा ली थी। किसी भी खिलाड़ी को कोई भी दवा खाने से पहले टीम के डॉक्टर से परमिशन लेना पड़ता है लेकिन युसूफ ने ऐसा नहीं किया। दरअसल उस दवा में कुछ प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कुछ अंश मिला था जिससे युसूफ डोप टेस्ट में पकड़े गए।


बैन के साथ मिली राहत 

डोप टेस्ट का रिजल्ट पॉजेटिव आते ही बीसीसीआई ने उन पर पांच महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया। लेकिन युसूफ के लिए राहत की खबर यह है कि वे आईपीएल में खले पाएंगे क्योंकि यूसुफ पठान पर लगाया गया प्रतिबंध 15 अगस्त 2017 से लागू होगा जिसकी अवधि 14 जनवरी की आधी रात को खत्म हो जाएगी। बोर्ड के अनुसार यूसुफ पर अस्थायी रूप से लगाए गए प्रतिबंध की अवधि का लाभ लेने का पूरा हक है, जो उन पर 28 अक्टूबर 2017 से लागू था। इसलिए अब युसूफ आईपीएल में भाग ले सकेंगे।


डोप में फंसने वाले दूसरे खिलाड़ी

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2013 में दिल्ली के गेंदबाज प्रदीप संगवान भी डोप टेस्ट में पकड़े  गए थे और उन पर 18 महीनों के लिए बैन लगा दिया गया था। अब युसूफ पठान इस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले दुसरे खिलाड़ी हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें