लोन के नाम पर 12 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

कौशिक ने कोलकाता में भी कई ठगी को अंजाम दिया है और जब उसके खिलाफ वहां की पुलिस ने केस दर्ज किया तो वह वहां से भाग कर मुंबई आ गया और अपनी गैंग बना ली।

लोन के नाम पर 12 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
SHARES

मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो लोगों के साथ होम लोन और बिज़नेस लोन के नाम पर ठगी करते थे। इनकी ठगी का जाल कोलकाता से लेकर मुंबई तक फैला था। पुलिस ने इस गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं।


क्या था मामला?

बताया जाता है कि यह लोगों से लोन के नाम पर डॉक्यूमेंटंस तो ले लेते थे और उसी डॉक्यूमेंटंस पर लोन लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने जिन 5 लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें मुख्य आरोपी का नाम कौशिक कुमार नाथ उर्फ रोमी राजन कपूर है जो मूलरूप से कोलकाता का है। 

आरोप है कि कौशिक ने कोलकाता में भी कई ठगी को अंजाम दिया है और जब उसके खिलाफ वहां की पुलिस ने केस दर्ज किया तो वह वहां से भाग कर मुंबई आ गया और अपनी गैंग बना ली। कौशिक ने अपनी गैंग में अशोक दीक्षित (34), विशाल तारकेस्वर तिवारी (41), जिग्नेश जितेंद्र रजनी (31) और विकास भास्कर डोंगरे (34) को भी शामिल किया।

मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि कि ये लोग लोन लेने के लिए फर्जी पेपर का भी इस्तेमाल करते थे। इन्होने Indian Bank और Bank of India से कई लोगों को लोन के नाम पर 2 करोड़ की ठगी किया,  लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच के बाद 12 करोड़ की ठगी तक पहुंच सकता है। एक बैंक की शिकायत पर क्राइम ब्रांच यूनिट 11 की टीम ने पूरे गैंग को धर दबोचा।

 पठान के मुताबिक कौशिक के कारनामों की जाँच कोलकाता की सीबीआई भी कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि करोडो की ठगी के बाद ये लोग पैसा आपस में बाँट लेते थे। 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें